❍ देश की पहली यूनिवर्सिटी हैं ?
Ans. कोलकाता
❍ द्वितीय विश्व युद्ध कब शुरू हुआ ?
Ans. 1939
❍ पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच में कौन सा दर्रा है ?
Ans. खैबर
❍ किसने राष्ट्रपति बनने से पहले भारत रत्न सम्मान पाया ?
Ans. डॉ जाकिर हुसैन
❍ कूच बिहार ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है ?
Ans. क्रिकेट
❍ कंप्यूटर का मस्तिष्क किसे कहा जाता है ?
Ans. C.P.U
❍ देश में सबसे पहले किस राज्य में पंचायती राज प्रणाली को लागू किया ?
Ans. राजस्थान
❍ भारत के अंतिम वायसराय थे ?
Ans. लॉर्ड माउंटबेटन
❍ अकबर के बचपन का नाम क्या था ?
Ans. जलाल
❍ "द सब्सटेन्स एंड द शैडो : एन ऑटोबायोग्राफी" किसकी आत्मकथा हैं ?
Ans. दिलीप कुमार
❍ अकबर के दरबार का प्रसिद्ध संगीतकार कौन था ?
Ans. तानसेन
❍ अकबर के दरबार के प्रसिद्ध चित्रकार कौन था ?
Ans. अब्दुल समद
❍ पानीपत की लड़ाई किसके बीच और कब हुई ?
Ans. 5 नवम्बर, 1556 ( अकबर और हेमू )
❍ कबूलियत एवं पट्टा प्रथा की शुरुआत किसने की ?
Ans. शेरशाह
❍ शिवाजी के पिता और माता का नाम क्या था
Ans. पिता : शाहजी भोंसले , माता : जीजाबाई
❍ मराठा साम्राज्य का संस्थापक कौन थे ?
Ans. शिवाजी
❍ हैदर अली का उत्तराधिकारी कौन था ?
Ans. टीपू सुल्तान (हैदर अली का पुत्र)
❍ गीता का अंग्रेजी अनुवाद किसने किया थे ?
Ans. विलियम विलकिंस ( चार्ल्स )
❍ कौन-सी तरह की मिट्टी सूख जाने पर ईंट की तरह कठोर एवं गीली होने पर दही की तरह लिपलिपी सी हो जाती है?
Ans. लाल
❍ मिस वर्ल्ड 2018 का ख़िताब जीतने वाली सुंदरी किस देश की नागरिक हैं?
Ans. मेक्सिको
❍ . निम्नलिखित में से किसने मिस वर्ल्ड 2018 का ख़िताब अपने नाम किया है?
Ans. वेनेसा पोन्स डि लियोन
❍ हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या वार्षिक 1.35 मिलियन हो गई है जबकि यह आंकड़ा प्रत्येक वर्ष बढ़ रहा है?
Ans. विश्व स्वास्थ्य संगठन
❍ हाल ही में नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) द्वारा की गई घोषणा के अनुसार विश्व का सबसे ऊँचा पुल किस राज्य में बनाया जा रहा है?
Ans. मणिपुर
❍ जापान के बाद भारत ने किस देश को हाल ही में वीज़ा ऑन अराइवल सुविधा देने की घोषणा की है?
Ans. दक्षिण कोरिया
❍ भारत द्वारा हाल ही में किस अंतरमहाद्विपीय बैलेस्टिक मिसाइल का सातवां सफल परीक्षण किया गया है?
Ans. अग्नि-5
❍ संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, युद्ध प्रभावित यमन में कितने करोड़ लोग भूख का और कम-से-कम ढाई लाख लोग तबाही का सामना कर रहे हैं?
Ans. दो करोड़
❍ किस देश के वैज्ञानिकों ने लंबी गर्दन और पूंछ वाले एक विशालकाय शाकाहारी डायनासोर वोल्गाटाइटन की पहचान की है?
Ans. रूस
❍ आईसीसी ने 10 दिसंबर 2018 को किस देश के स्पिनर अकिला धनंजय के गेंदबाज़ी ऐक्शन को अवैध करार देते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाज़ी करने से निलंबित कर दिया?
Ans. श्रीलंका
❍ केंद्र सरकार अब केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली में 10% की बजाय कितने प्रतिशत योगदान करेगी?
Ans. 14%
❍ कमिटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट (सीपीजे) द्वारा किये गये सर्वेक्षण के अनुसार वर्ष 2018 में (1 दिसंबर तक) दुनियाभर में कितने पत्रकार जेलों में बंद किए गए?
Ans. 251
❍ रेलवे ने जनवरी 2019 में प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में आयोजित होने जा रहे कुंभ मेले के लिए 700 करोड़ रुपये की कितनी योजनाएं शुरू कीं हैं?
Ans. 41
❍ किस राज्य के हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई में कहा है कि देश का विभाजन धार्मिक आधार पर हुआ था इसलिए उस समय भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए था?
Ans. मेघालय
❍ टीवीएस मोटर के चेयरमैन का क्या नाम है जिन्हें हाल ही में टाटा ट्रस्ट ने वाइस-चेयरमैन नियुक्त किया है?
Ans. वेणु श्रीनिवासन
❍ हाल ही में किस बैंक ने घोषणा की है कि वह 31 दिसंबर तक देशभर में 40 नई शाखाएं खोलेगा जिससे उसकी कुल शाखाओं की संख्या बढ़कर 978 हो जाएगी ?
Ans. बंधन बैंक
❍ भारत एवं चीन के बीच सीमा निर्धारित करने वाली मैकमोहन रेखा कौन से प्रदेश के उत्तरी सीमा पर खींची गई है? ?
Ans. अरुणाचल प्रदेश
❍ उन भागों में जहाँ औसत वार्षिक वर्षा 200 सेमी से अधिक तथा वार्षिक औसत तापमान 24°C के आस पास, वर्ष भर आर्द्रता 70% तक रहती है, वहा कैसे पाए जाते हैं? ?
Ans. उष्णार्द्र सदाबहार वन
❍ भारत की जलवायु की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता?
Ans. पवनों की दिशा में परिवर्तन
❍ इसरो के पूर्व चीफ का नाम जो हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए ?
Ans. माधवन नायर
❍ केन्या के निवासी एवं धावक जिन्होंने 58 मिनट 18 सेकंड से नया वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाते हुए पहला स्थान हासिल किया ?
Ans. अब्राहम किपटुम
❍ ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी और स्ट्रटीजिक फोरसाइट ग्रुप (SFG) की रिपोर्ट में इस देश को सीरिया से भी तीन गुना अधिक खतरनाक बताया गया है ?
Ans. पाकिस्तान
❍ किसे हाल ही में ब्राज़ील का राष्ट्रपति घोषित किया गया ?
Ans. जेयर बोलसोनारो
❍ किसे हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय का निदेशक नियुक्त किया गया ?
Ans. संजय मिश्रा
❍ एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2018 में भारत और जिस देश को संयुक्त विजेता घोषित किया गया ?
Ans. पाकिस्तान
❍ विराट कोहली वेस्ट इंडीज के विरुद्ध एकदिवसीय क्रिकेट में लगातार कितने शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गये हैं ?
Ans. तीन
❍ किसानों की आय किस वर्ष तक दोगुना करने के लिए बनी राज्यपालों की समिति ने राष्ट्रपति को अपनी रिपोर्ट दे दी है ?
Ans. 2022
❍ हाल ही में भारत में परिवर्तित सुखोई-30 MKI लड़ाकू विमान को किस भारतीय सेना में शामिल किया गया ?
Ans. भारतीय वायुसेना
❍ बांग्लादेश की एक कोर्ट ने विपक्षी पार्टी बीएनपी की चेयरपर्सन और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया को ज़िया चैरिटेबल ट्रस्ट घोटाला मामले में कितने साल जेल की सज़ा सुनाई है ?
Ans. सात साल
❍ भारत ने संयुक्त राष्ट्र के शान्ति मिशन के लिए कितने लाख डॉलर का योगदान दिया ?
Ans. 3 लाख डॉलर
❍ विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार वायु प्रदूषण से हर साल कितने बच्चों की मौत हो जाती है जो पांच साल से कम उम्र के होते हैं ?
Ans. 6,00,000
❍ किसे हाल ही में श्रीलंका का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है ?
Ans. महिंदा राजपक्षे
❍ फेक न्यूज़ जांचने के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन के शोधकर्ताओं द्वारा बनाया गया वेब आधारित टूल ?
Ans. इफ्फी कोशेंट
❍ वह स्थान जहां पर नक्सलियों द्वारा दूरदर्शन की टीम पर हमला किया गया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई ?
Ans. दंतेवाड़ा
❍ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा के दौरान भारत और जापान के मध्य हुए समझौतों की संख्या ?
Ans. छह
❍ अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (IATA) की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2024 तक वह देश जो विश्व का तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाज़ार बन जायेगा ?
Ans. भारत
❍ वह यूनिवर्सिटी जिसने तेल और गैस पाइपलाइन के अंदर की स्थिति की निगरानी करने के लिए बेहद सूक्ष्म रोबोट बनाया है ?
Ans. मैसेचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
❍ अमेरिका के अतिरिक्त वह देश जो भारत के साथ टू प्लस टू संवाद स्थापित करने के लिए सहमत हुआ है ?
Ans. जापान
❍ वह स्वदेश निर्मित बैलिस्टिक मिसाइल जिसका हाल ही में सफलतापूर्वक रात्रि परीक्षण किया गया जो कि 700 किलोमीटर दूर तक लक्ष्य भेद सकती है उसका नाम क्या हैं ?
Ans. अग्नि-1
❍ वह देश जिसके द्वारा घोषणा की गई कि वह दक्षिणी ध्रुव में देश के पहले स्थाई हवाई अड्डे का निर्माण करेगा उसका नाम क्या है ?
Ans. चीन
❍ वह स्थान जहां भारत के सबसे बड़े ड्राई डॉक का निर्माण किया जायेगा ?
Ans. कोचीन
❍ विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को बनाया गया , इसकी ऊंचाई है ?
Ans. 182 मीटर
❍ वह देश जिसके साथ भारत द्वारा ''कूल ईएमएस सेवा'' शुरू की गई ?
Ans. जापान
❍ भारत और अमेरिका के बीच बौद्धिक सम्पदा पर पहली वार्ता का आयोजन जिस शहर में किया गया ?
Ans. नई दिल्ली
❍ भारतीय क्रिकेट टीम के जिस पूर्व कप्तान को 01 नवम्बर 2018 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनके उत्कृष्ठ योगदान के लिए ICC हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया ?
Ans. राहुल द्रविड़
❍ केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में आपराधिक मामलों में पारस्परिक कानूनी सहायता पर भारत और जिस देश के बीच समझौते को अपनी स्वीकृति दे दी है ?
Ans. मोरक्को
❍ वह देश जिसने 30 October 2018 को परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम स्वदेश निर्मित अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक रात्रि परीक्षण किया ?
Ans. भारत
❍ रोहित शर्मा 01 नवम्बर 2018 को तिरुवनंतपुरम में वेस्ट इंडीज के खिलाफ पांचवें मैच के दौरान वनडे इतिहास में सबसे तेज़ जितने छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए ?
Ans. 200 छक्के
❍ केंद्रीय कैबिनेट ने जिस राज्य के नवनिर्मित झारसुगुडा एयरपोर्ट का नाम बदलकर 'वीर सुरेंद्र साईं एयरपोर्ट, झारसुगुडा' करने का फैसला लिया है ?
Ans. ओडिशा
❍ जिस आईआईटी के शोधकर्ताओं ने पूरी तरह भारत में विकसित देश का पहला माइक्रोप्रोसेसर 'शक्ति' बनाया है ?
Ans. आईआईटी-मद्रास
❍ विश्व बैंक द्वारा अक्टूबर-2018 में जारी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत की रैंक है ?
Ans. 77
❍ केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में दक्षिण कोरिया और जिस देश के साथ पर्यटन तथा परिवहन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने संबंधी समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी ?
Ans. रूस
❍ वह बल्लेबाज जिसने डिसमिसल के मामले में पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी मार्क बाउचर को पछाड़कर वनडे इतिहास में तीसरे सबसे सफल विकेटकीपर बन गए हैं ?
Ans. महेंद्र सिंह धोनी
❍ वह देश जिसके द्वारा जेडक्यू-1 नामक पहला निजी कम्पनी का राकेट भेजने का प्रयास असफल हो गया है ?
Ans. चीन
❍ जितने बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी एशियन स्नूकर टूर खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं ?
Ans. 19
❍ आईसीसी ने भ्रष्टाचार के आरोप के चलते जिस देश के गेंदबाज़ी कोच नुवान ज़ोयसा को तत्काईल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ?
Ans. श्रीलंका
❍ वह स्थान जहां हाल ही में रूस और उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) परिषद की राजदूत स्तरीय बैठक हुई ?
Ans. ब्रसेल्स
❍ वह सरकारी संस्थान जिसके वैज्ञानिकों ने कम प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे विकसित किये हैं ?
Ans. सीएसआईआर
❍ ग्लोबल कंसल्टेंसी फर्म पीडब्ल्यूसी की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की जनसंख्या में युवा आबादी की वृद्धि देखते हुए अगले दशक में उसे जिस देश की आबादी का 5 गुना रोज़गार (करीब 10 करोड़) सृजित करना होगा ?
Ans. ऑस्ट्रेलिया
❍ सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जिस महानिदेशक (डीजी) को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है ?
Ans. एस.एस. देसवाल
❍ वह स्थान जहां गांधीवादी विचारधारा व स्वच्छता पर सेमिनार का आयोजन किया गया ?
Ans. वर्धा
❍ वह शख्सियत जिसने हाल ही में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (FTII) के अध्यक्ष पद से इस्तीतफा दे दिया ?
Ans. अनुपम खेर
❍ जर्नल नेचर में छपे शोध के मुताबिक दुनियाभर में 70 प्रतिशत अनछुआ वन क्षेत्र सिर्फ जितने देशों में बचा है ?
Ans. पांच
❍ वह वैश्विक संस्था जिसके द्वारा हाल ही में द्वारा लिविंग प्लैनेट रिपोर्ट 2018 जारी की गई ?
Ans. डबल्यूडब्ल्यूएफ
❍ वह संगठन जिसके द्वारा वर्ष 2024 तक अन्तरिक्ष में बच्चे को जन्म देने को संभव बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ?
Ans. स्पेस लाइफ ओरिजिन
❍ वह शिपयार्ड जिसमें भारत के सबसे बड़े ड्राई डॉक का निर्माण किया जायेगा ?
Ans. कोचीन शिपयार्ड
❍ जिस राज्य के काजीरंगा में सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन शुरू हुआ ?
Ans. असम
❍ वह देश जो अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के समझौते की पुष्टि करने वाला 48वां देश बन गया है ?
Ans. जापान
❍ वह देश जहां भारत और जापान के बीच वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया ?
Ans. जापान
❍ इन्होने हाल ही में गुवाहाटी उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली ?
Ans. जस्टिस ए एस बोपन्ना
❍ चौथा अंतर्राष्ट्रीय धर्म धम्म सम्मलेन कहाँ आयोजित किया गया ?
Ans. राजगीर (बिहार) L A L
❍ IOA के वित्त आयोग के नए प्रमुख कौन बने हैं ?
Ans. अनिल खन्ना
❍ I0A के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?
Ans. नरिंदर ध्रुव बत्रा
❍ 70वां सेना दिवस कब मनाया गया ?
Ans. 15 जनवरी 2018
❍ देश की सबसे आधुनिक रीफायनरी का शुभारंभ कहाँ किया गया है ?
Ans. बाडमेर (राजस्थान)
❍ नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड (NSG) के नए डीजी कौन बने हैं ?
Ans. सुदीप लखटकिया
❍ हाल ही में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारम्भ कहाँ किया गया है ?
Ans. कराईकल
❍ मध्य प्रदेश की नई राज्यपाल कौन बनी हैं ?
Ans. आनंदी बेन पटेल
❍ हाल ही में दृष्टि बाधित वर्ल्ड कप किस देश ने जीता है ?
Ans. भारत
❍ मुख्य मंत्री कलाकार सहायता योजना का शुभारंभ किस राज्य में किया गया है ?
Ans. उडीसा
❍ i Creat सेंटर की स्थापना कहाँ की गयी है ?
Ans. अहमदाबाद (गुजरात)
❍ पब्लिक क्लाउड पालिसी का अनावरण करने बाला पहला राज्य कौनसा है ?
Ans. महाराष्ट्र
❍ चौथा अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव कहाँ संपन्न हुआ है ?
Ans. लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
❍ भारत आस्ट्रेलिया समूह का कौनसा सदस्य बना है ?
Ans. 43 वां
❍ 200 ODI विकेट लेने बाली विश्व की पहली महिला ?
Ans. झूलन गोस्वामी (नादिया एक्सप्रेस)
❍ भारतीय नौसेना की तीसरी स्कोर्पियन वर्ग की पनडुब्बी ?
Ans. आईएनएस करंज आईएनएस करंज ELA
❍ समुदाय विशेष की कहानियों के लिए गूगल ने कौनसा एप शुरू किया है ?
Ans. बुलेटिन
❍ हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय पक्षी महोत्सव का आयोजन कहाँ किया गया है ?
Ans.दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
Q.30. उत्तर प्रदेश दिवस कब मनाया गया – 24 जनवरी 2018
❍ आठवाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया गया ?
Ans. 25 जनवरी 2018
❍ वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त कौन है ?
Ans. ओम प्रकाश रावत
❍ भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे ?
Ans. सुकुमार सेन
❍ दरवाजा बंद अभियान से कौन से अभिनेता और अभिनेत्री जुड़े हैं ?
Ans. अभिताभ बच्चन और अनुष्का शर्मा
❍ भारत का खुले में शौच से मुक्त होने वाला पहला राज्य कौन सा है ?
Ans. सिक्किम
❍ सिक्किम का ब्रांड अम्बेसडर किसे बनाया गया ?
Ans. ए आर रहमान
❍ पहले स्वच्छ सर्वेक्षण (2016) का विजेता शहर ?
Ans. मैसूर
❍ दूसरे स्वच्छ सर्वेक्षण (2017) का विजेता शहर ?
Ans. इंदौर
❍ रोड़ो डेडर उद्यान का शुभारंभ कहा किया गया ?
Ans. अरुणाचल प्रदेश
❍ पहले ऑनलाइन रेडियो का नाम क्या है ?
Ans. रेडियो उमंग
❍ पुर्णतः महिलाओ से संचालित रेलवे स्टेशन ?
Ans. माटुंगा
❍ ग्रैंड कालर ऑफ़ द स्टेट ऑफ़ फिलिस्तीन से किसे नवाजा गया ?
Ans. नरेन्द्र मोदी
❍ समलैंगिक विवाह को समाप्त करने वाला पहला राष्ट्र ?
Ans. बरमूडा (राजधानी – हेमिल्टन)
❍ राष्ट्रीय कन्या दिवस कब मनाया गया ?
Ans. 24 जनवरी 2018
❍ ISRO के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?
Ans. के सिवान
❍ विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?
Ans.एस सोम नाथ
❍ वर्ल्ड इकनोमिक फोरम कहाँ संपन्न हुआ है ?
Ans. दावोस (स्विट्ज़रलैंड)
❍ हाल ही में यूरोप की सांस्कृतिक राजधानी किसे बनाया गया है ?
Ans. बालेटा
❍ भारत का पहला कचरा महोत्सव कहाँ संपन्न हुआ है ?
Ans. छत्तीसगढ़
❍ कपड़ा मंत्रालय और विधुत मंत्रालय की साझेदारी वाली नई पहल का क्या नाम है ?
Ans. साथी
❍ 100% LED लाइट वाला रेलवे जॉन है ?
Ans. दक्षिण मध्य रेलवे
❍ भारत का पहला ‘अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान कहाँ पर स्थापित किया गया ?
Ans. नई दिल्ली में
❍ कांडला बंदरगाह का परिवर्तित नाम क्या है ?
Ans. दीनदयाल बंदरगाह
❍ स्वछ सर्वेक्षण,2018 का शुभारंभ कब किया गया ?
Ans. 4 जनवरी, 2018 (कुल 4041 शहरों में)
❍ संकल्प पर्व के रूप में कब मनाया गया ?
Ans. 15 अगस्त,2017
❍ जर्नल नेचर में छपे शोध के मुताबिक दुनियाभर में 70 प्रतिशत अनछुआ वन क्षेत्र सिर्फ जितने देशों में बचा है ?
Ans. पांच
❍ औरंगजेब के गुरु थे ?
Ans. मीर मोहम्मद हकीम
❍ ओरंगजेब कौन सा धर्म मानता था ?
Ans. सुन्नी धर्म
❍ जहांगीर के समय को कौन सा काल कहा जाता था ?
Ans. चित्रकला का स्वर्णकाल
❍ जहांगीर के मकबरा का निर्माण किसने करवाया ?
Ans. नूरजहां
❍ जहांगीर ने संस्कृत के कवि जगन्नाथ को कौन सी उपाधि दी ?
Ans. पंडितराज
❍ जहांगीर के बाद सिंहासन पर कौन बैठा ?
Ans. शाहजहां
❍ ताजमहल का निर्माण करने वाला मुख्य स्थापत्य कलाकार कौन था ?
Ans. उस्ताद अहमद लाहौरी
❍ शाहजहां के दरबार के प्रमुख चित्रकार कौन थे ?
Ans. मोहम्मद फकीर और मीर हासिम
❍ जहांगीर के कितने पुत्र थे उनका नाम क्या है ?
Ans. 5, (1)खुसरो (2) परवेज (3) खुर्रम (4) शहरयार (5) जहांदार
❍ सम्राट के घरेलू विभागों का प्रधान कहलाता था ?
Ans.
मीर समा
❍ बाबर के शासनकाल में कौन सा पद महत्वपूर्ण था ?
Ans. वजीर
❍ मंत्री परिषद को कहा जाता था ?
Ans.
विजारत
❍ प्रशासन की सबसे छोटी इकाई कौनसी थी ?
Ans. ग्राम
❍ आना सिक्के का प्रचलन कौन सा राजा ने करवाया ?
Ans. शाहजहां
❍ मराठा साम्राज्य का संस्थापक कौन था ?
Ans. शिवाजी
❍ शिवाजी के गुरु कौन थे ?
Ans. कोंडदेव
❍ शिवाजी ने सूरत को कब लूटा ?
Ans. 1664 व 1670 ई. में
❍ शिवाजी का उत्तराधिकारी कौन था ?
Ans. शंभाजी
❍ शंभाजी के सलाहकार कौन थे ?
Ans. उज्जैन के प्रकांड विद्वान कवि कलश को अपना सलाहकार नियुक्त किया
❍ बालाजी बाजीराव को ओर किस नाम से जाना जाता है ?
Ans. नाना साहब
❍ बहादुर शाह का पूर्व नाम क्या था ?
Ans. मुअज्जम
❍ विश्व का सबसे बड़ा बर्फ महोत्सव कहाँ आयोजित किया गया है ?
Ans. चीन
❍ हाई रिस्क प्रेग्नेंसी पोर्टल का शुभारंभ कहाँ किया गया है ?
Ans. हरियाणा
❍ दूसरे FTII का शुभारंभ कहाँ किया गया है ?
Ans. अरुणाचल प्रदेश
❍ हाल ही में किस राज्य ने आपना आधिकारिक लोगो प्रस्तुत किया ?
Ans. पश्चिमी बंगाल
❍ सामान वेतन वैध करने वाला पहला देश कौनसा है ?
Ans. आइस
❍ हाल ही में विश्व पुस्तक मेला का आयोजन कहाँ किया गया ?
Ans. नई दिल्ली
❍ हिमालयन हाइड्रो एक्सपो 2018 का आयोजन कहाँ किया गया ?
Ans. काठमांडू
❍ 171वें आराधानाई संगीत समारोह का आयोजन है ?
Ans. तमिलनाडु
No comments:
Post a Comment