General Knowledge Question 51 to 100
❍ प्रधानमंत्री एल पी जी पंचायत का शुभारंभ कहाँ किया गया ? Ans. गांधी नगर, गुजरात (23 सितम्बर 2017 को)
❍ ट्यूरियल जल विद्युत परियोजना कहाँ स्थित है ? Ans. मिजोरम
❍ उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय, 2017 में निर्वाचित महापौर कितने है ? Ans. 16
❍ राष्ट्रीय आयुष मिशन का शुभारंभ कब किया गया ? Ans. सितम्बर 2014 में
❍ सुरक्षित शहर निगरानी योजना कहाँ शुरू की गयी ? Ans. बिहार
❍ सुपीम कोर्ट ने हाल ही में कितने प्रकार की धातुओ को पटाखों में प्रयोग किये जाने पर रोक लगा दी ? Ans. पांच
❍ किस यूरोपीय देश ने विश्व के सबसे लम्बे ‘योरप ब्रिज’ का लोकार्पण किया ? Ans. स्विट्जलैंड
❍ विश्व सतरंज खेलों की मेजवानी पहली बार किस देश ने की ? Ans. साउदी अरब
❍ हाल ही में किस देश द्वारा नाटो में शामिल होने के कानून पर हस्ताक्षर किये गये ? Ans. यूक्रेन
❍ 11वां WTO मंत्रि स्तरीय सम्मलेन कहाँ संपन्न हुआ है ? Ans. अर्जेंटीना
❍ हाल ही में मिस्टर इंडिया 2017 का खिताब किसने जीता है ? Ans. जितेश सिंह देव (लखनऊ)
❍ भारतीय धरती से प्रक्षेपित किया गया अब तक का सबसे बजनी उपग्रह कौनसा है ? Ans. जीसेट-19 (3136 किग्रा)
❍ विश्व का सबसे छोटा एवं हल्का उपग्रह कौनसा है ? Ans. कलामसैट
❍ 3D प्रिंटिंग तकनीक द्वारा बनाया गया पहला उपग्रह कौनसा है ? Ans. कलामसैट
❍ वर्तमान में भारत में कार्यशील नाभिकीय ऊर्जा संयंत्रो की कुल संख्या कितनी है ? Ans. 22
❍ वर्तमान में भारत में नाभिकीय ऊर्जा की कुल स्थापित क्षमता कितनी है ? Ans. 6780 मेगावाट
❍ संघाई सहयोग संघटन के 17वें शिखर सम्मलेन का आयोजन कहाँ किया गया है ? Ans. अस्ताना (कजाखस्तान)
❍ किस स्थान पर विश्व की सबसे लम्बी जलमग्न सुरंग की खोज की गयी है ? Ans. मेक्सिको
❍ बर्ष 2018 के गणतंत्र दिवस पर किसे प्रसिद्द भारत पुरस्कार प्रदान किया गया ? Ans. कुमारी नाजिया
❍ धातु खनन पर प्रतिबन्ध लगाने वाला पहला देश कौनसा है ? Ans. अल सल्वाडोर
❍ भारत में अपराध, 2016 रिपोर्ट किस के द्वारा प्रकशित की गयी ? Ans.नेशनल क्राइम रिकार्ड्स ब्यूरो द्वारा
❍ रिपोर्टेड आई पी सी क्राइम के सम्बंध में बर्ष 2016 में सर्वाधिक मामले कहाँ दर्ज किये गये ? Ans. उत्तर प्रदेश में (9.5%)
❍ शहरो में कुल आई पी सी अपराध में सर्वाधिक मामले किस शहर में दर्ज किये गये ? Ans.दिल्ली (38.8%)
❍ हाल ही में कौन सिंगापुर की पहली महिला राष्ट्रपति बनी हैं ? Ans. हलीमा याकूब
❍ उत्तर प्रदेश सरकार की प्रकाश है तो विकास है योजना का शुभारंभ कब किया गया ? Ans. 25 दिसम्बर 2017
❍ स्वच्छ भारत की स्थिति को कब तक प्राप्त किया जाना है ? Ans.2019 तक
❍ भारत छोडो आन्दोलन की 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर प्रधानमंत्री ने क्या नारा दिया ? Ans. करेंगे और करके रहेंगे
❍ स्वच्छ सर्वेक्षण, 2018 का शुभारंभ कब किया गया ? Ans.4 जनवरी 2018 को
❍ कभारत के सभी जिलो में मातृ वंदना योजना कब से कार्यान्वित की जा रही है ? Ans.1 जनवरी 2017
❍ कपडा मंत्रालय और विद्युत मंत्रालय की साझेदारी बाली नई पहल का नाम क्या है ? Ans. साथी
❍ किस प्रदेश ने स्कूलों में उपस्थिति दर्ज करते समय यस सर/मैडम की जगह जय हिन्द बोलने का आदेश दिया है ? Ans.तेरहवें
❍ किस सीमावर्ती राज्य में हाल ही में आतंकवाद से निपटने हेतु एस पी जी के गठन को मंजूरी दी गयी है ? Ans. पंजाब
❍ हाल ही में किस बैंक ने इंस्टेंट क्रेडिट कार्ड सेवा की शुरूआत की है ? Ans.आईसीआईसीआई बैंक
❍ क़तर ने भारत सहित कितने देशों को वीजा रहित प्रवेश की अनुमति दी है ? Ans.80
❍ भारतीय मूल के किस ब्रिटिश अभिनेता को ‘एशिया सोसाइटी गेम चंजर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है ? Ans.देव पटेल
❍ डाक टिकट संग्रह को प्रोत्साहन देने के लिए कौनसी योजना शुरू की गयी है ? Ans.दीनदयाल स्पर्श योजना
❍ पाकिस्तान की मदर टेरेसा की उपाधि से सम्मानित महिला का नाम क्या है ? Ans.डॉ रूथ फाव
❍ हाल ही में किस व्यक्ति को डब्लू एच ओ का सद्भावना दूत बनाया गया है ? Ans. मिल्खा सिंह
❍ राष्ट्रीय भूकंप विज्ञानं द्वारा जारी अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली को किस श्रेणी में रखा गया है ? Ans. जोन 4
❍ संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बीफ निर्यात देशों की सूची में भारत का कौनसा स्थान है ? Ans. तीसरा
❍ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की किस बल्लेबाज को आईसीसी ने महिला वनडे रेंकिंग में शीर्ष दस में शामिल किया ? Ans. हरमनप्रीत कौर
❍ एफएम पर राष्ट्रीय प्रसारण बंद करने बाला दुनिया का पहला देश कौनसा है ? Ans. नार्वे
❍ भारत को हाल ही में किस संक्रमण से मुक्त घोषित किया गया है ? Ans. ट्रैकोमा
❍ 35 वर्षों बाद सिनेमा से प्रतिबन्ध हटाने बाला पहला देश कौनसा बन गया है ? Ans. साउदी अरब
❍ 60 वर्ष और उस से अधिक आयु के लोगों के लिए कौनसी पेंशन योजना शुरू की गयी है ? Ans. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (21 जुलाई 2017 से प्रारंभ)
❍ भुगतान बैंक के रूप में कार्य करने बाला भारत का चौथा बैंक कौनसा है ? Ans. फिनो भुगतान बैंक
❍ हाल ही में उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? Ans. आई बी सुब्बाराव
❍ हाल ही में किस देश ने पाकिस्तान के आतंकी गुट हिजबुल मुजाहिद्दीन को आतंकबादी संगठन घोषित किया है ? Ans. अमेरिका
❍ प्रदूषण स्तर कम करने के लिए केंद्र सरकार ने किस अभियान का शुभारंभ किया ? Ans. हरित दीवाली स्वस्थ दीवाली
❍ हाल ही में किस स्थान पर भारत का पहला एफ एम रेडियो मेट्रो स्टेशन बनाया गया है ? Ans.लखनऊ
❍ भारत के किस राज्य में सबसे अधिक औसत आयु दर्ज की गयी है ? Ans. केरल
No comments:
Post a Comment