विलयन के प्रकारों व घटकों के बारे में जानकारी दी गयी हैं |
विलयन = दो या दो से अधिक पदार्थो के समांगी मिश्रण को विलयन कहते हैं | विलयन के दो घटक होते हैं - विलेय + विलायक = विलयन समांगी मिश्रण = वह विलयन जिसकी प्रावस्था एक हो , या गुणधर्म समान हो , समांगी विलयन कहलाता हैं | 1. विलेय = वह पदार्थ जिसे घोला जाता हैं या विलयन में जिसकी मात्रा कम हो , विलेय कहलाता हैं | 2. विलायक = वह पदार्थ जिसमे विलेय को घोला जाता हैं या विलयन में जिसकी मात्रा अधिक हो , विलायक कहलाता हैं | विलयन के प्रकार = विलायक के आधार पर विलयन को तीन भागों में विभाजित किया गया हैं | 1. ठोस - द्रव विलयन = इस प्रकार के विलयन में विलायक द्रव अवस्था में तथा विलेय ठोस अवस्था में लिए जाते हैं Examples = पानी + चीनी = चीनी का जलीय विलयन ( शर्बत ) 2. द्रव - द्रव विलयन = वह विलयन जिसमे विलेय तथा विलायक दोनों ही द्रव अवस्था में लिए जाते हैं | Example = जल + एथेनोल = शराब 3. गैस - द्रव विलयन = वह विलयन जिसमे विलेय गैस अवस्था में तथा विलायक द्रव अवस्था में लिए जाते हैं | Examples = NH 3 + H 2 O = NH 4 OH विषमांगी मिश्रण = ऐसे मिश्रण जिनमें दो या दो से अधिक अवयव उपस्थित होते हैं तथा उन्हें अलग-अलग देखा जा सकता है उन्हें विषमांगी मिश्रण कहते हैं। Example = तेल और पानी का मिश्रण
No comments:
Post a Comment