https://ift.tt/eA8V8J
पालघर के रहने वाले सूरज और अमिता एक दूसरे को करीब छह सालों से जानते थे. ना सिर्फ़ जानते थे, बल्कि एक-दूसरे काफी करीब भी थे. अमिता सूरज से शादी करना चाहती थी, लेकिन सूरज अंदर से इसके लिए तैयार नहीं था और इससे भी ज़्यादा हैरानी की बात ये थी कि सूरज ने ये बात कई सालों तक अमिता से छुपाए रखी. इस तरह दोनों का ये रिश्ता सालों-साल चलता रहा. दोनों एक-दूसरे से मिलते-जुलते भी रहे और अमिता शादी के ख्वाब भी बुनती रही. देखें फिर कैसे पालघर की इस कहानी ने खौफनाक रूप ले लिया.
from आज तक https://ift.tt/3oYP0m1
via
No comments:
Post a Comment