https://ift.tt/XLR8j4u
गणेश चतुर्थी के साथ ही देशभर में गणपति उत्सव की धूमधाम से शुरुआत हो गई है. पंडाल से लेकर लोगों के घरों तक ‘बप्पा’ विराजमान हो चुके हैं. कहीं पर नारियल से बने विघ्नहर्ता की मूर्ति को पंडाल में सजाया गया है, तो कहीं कपड़े से बने एकदंती की मूर्ति विराजी गई है. पंडालों में अयोध्या के राम मंदिर से लेकर मुरुगन तक के वेल की झलक देखने को मिल रही है.
from आज तक https://ift.tt/yeIWadi
via
No comments:
Post a Comment