अशोक स्तंभ की डिजाइन से खफा थी कांग्रेस, गहलोत सरकार ने किया उस मूर्तिकार का सम्मान

https://ift.tt/fHpYTox
नए संसद भवन की छत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस विशालकाय अशोक स्तंभ का अनावरण किया था, उसके मूर्तिकार लक्ष्मण व्यास को ललित कला अकादमी का अध्यक्ष बनाया गया है. ये सम्मान राजस्थान की गहलोत सरकार ने दिया है. पिछले महीने तक कांग्रेस इस अशोक स्तंभ के डिजाइन पर सवाल उठा रही थी. लेकिन अब गहलोत का रुख बदल गया है.

from आज तक https://ift.tt/SWpslvt
via

No comments:

Post a Comment