'पॉलिटिक्स में होते तो PM बनते', CJI रमना के विदाई समारोह में बोले वकील

https://ift.tt/BaYwgCP
SCBA के अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि जस्टिस NV रमना 22 साल की उम्र में पत्रकार हुए और 25 साल में वकील. वो राजनीति में भी जाना चाहते थे, उनके नहीं जाने से राजनीति का नुकसान ही हो गया. अगर ये राजनीति में होते तो वहां भी प्रधानमंत्री होते. जस्टिस रमना ने जनहित के प्रति अपने समर्पण का मुद्दा रखा है.

from आज तक https://ift.tt/LkZurPS
via

No comments:

Post a Comment