अपहरण…रेप फिर 10 साल की बच्ची को 600 रुपये देकर ऑटो में बैठाया, क्राइम ब्रांच ने ऐसे खोला केस 

https://ift.tt/bfBovZ6
सूरत की क्राइम ब्रांच ने एक ब्लाइंड रेप का केस टेक्निकल सर्विलांस की मदद से खोल दिया है. इस केस को सुलझाना पुलिस के लिए चुनौती भरा काम था. दरअसल, 10 साल की पीड़िता बच्ची न तो आरोपी को पहचानती थी और न ही उसका हुलिया बता पा रही थी. आखिरकार क्राइम ब्रांच ने पूरी रात मेहनत करने के बाद अगले दिन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

from आज तक https://ift.tt/3oyidw6
via

No comments:

Post a Comment