दिहाड़ी मजदूरी कर 4 बेटों को पढ़ाया और शादी की, बेटों के मुंह मोड़ने पर कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

https://ift.tt/x0fTN3e
राजस्थान के जयपुर कोर्ट ने पिता के शिकायत पर फैसला सुनाया है. गोपाल लाल के बेटे मनमोहन, चंद्रमोहन, हरिमोहन और रविमोहन को पाबंद करते हुए कोर्ट ने आदेश दिया है कि वे उम्र भर अपने पिता को पौष्टिक भोजन करवाएंगे. यही नहीं बीमार पड़ने पर चिकित्सा सेवाएं भी देंगे. साथ ही अन्य खर्च के लिए हर माह 2000 रुपए और देंगे.

from आज तक https://ift.tt/FgsaG3Q
via

No comments:

Post a Comment