पायलट पर हमलावर यात्री को 'नो फ्लाई लिस्ट' में डालने की तैयारी, इंडिगो ने जारी किया बयान

https://ift.tt/Jemn45A
इंडिगो ने एक बयान में कहा कि रविवार को एक यात्री ने फ्लाइट 6E 2175 में देरी की घोषणा के दौरान हमारे 'फर्स्ट ऑफिसर' पर हमला किया था. प्रोटोकॉल के मुताबिक यात्री को अनियंत्रित घोषित किया गया और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सौंपा गया है. इस घटना में उचित कार्रवाई करने और यात्री को 'नो फ्लाई लिस्ट' में शामिल करने की तैयारी है.

from आज तक https://ift.tt/wesLhyq
via

No comments:

Post a Comment