महतारी वंदन योजना लागू भी नहीं हुई, पैसे लेकर भरवाने लगे फॉर्म, चॉइस सेंटर सील

https://ift.tt/81LwlKZ
छत्तीसगढ़ में चुनकर आई नई भाजपा सरकार ने अपने घोषणा पत्र में महतारी वंदन योजना को शामिल किया था. इसके तहत हितग्राही महिलाओं को 12 हजार रुपये मिलने हैं. मगर, अभी तक यह योजना लागू भी नहीं की गई है, जबकि चॉइस सेंटर में 30-30 रुपये लेकर महिलाओं से फार्म भरवाए जा रहे हैं. इसकी जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने फॉर्म जब्त कर सेंटर को सील कर दिया है.  

from आज तक https://ift.tt/6INvRDj
via

No comments:

Post a Comment