भारत के प्रधान मंत्रियों की सूची

भारत के प्रधानमंत्री के बारे में निम्न लिखित बातें निम्न हैं :-

1. प्रधानमंत्री , लोकसभा में बहुमत-धारी दल का नेता होता है, और उसकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा लोकसभा में बहुमत सिद्ध करने पर होती है। इस पद पर किसी प्रकार की समय-सीमा निर्धारित नहीं की गई है परंतु एक व्यक्ति इस पद पर केवल तब तक रह सकता है जब तक लोकसभा में बहुमत उसके पक्ष में हो ।

2. भारत गणराज्य के प्रधानमंत्री का पद भारतीय संघ के शासन प्रमुख का पद है। भारतीय संविधान के अनुसार, प्रधानमंत्री केंद्र सरकार के मंत्रिपरिषद् का प्रमुख और राष्ट्रपति का मुख्य सलाहकार होता है। वह भारत सरकार के कार्यपालिका का प्रमुख होता है और सरकार के कार्यों के प्रति संसद को जवाबदेह होता है।

नियुक्ति :-

साधारणतः, प्रधानमंत्री को संसदीय आम चुनाव के परिणाम के आधार पर राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है। प्रधानमंत्री , लोकसभा में बहुमत-धारी दल (या गठबंधन) के नेता होते हैं ।

कार्यकाल :-

प्रधानमंत्री , "राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यंत", अपने पद पर बना रहता है।राष्ट्रपतिपद के विपरीत, प्रधानमंत्री के कार्यकाल के लिए कोई काल-सीमा निर्धारित नहीं की गई है। एक व्यक्ति केवल तब तक प्रधानमंत्री पद पर बना रह सकता है, जब तक लोकसभा में बहुमत का विश्वाश उसके पक्ष में है।

निलंबन :-

प्रधानमंत्री का कार्यकाल 5 वर्षों से पूर्व ही समाप्त हो सकता है, यदि किसी कारणवश, लोकसभा सरकार के विरोध में अविश्वास मत पारित करे अथवा यदि किसी कारणवश, प्रधानमंत्री की संसद की सदस्यता शुन्य घोषित हो जाए तो प्रधानमंत्री , किसी भी समय, अपने पद का त्याग, राष्ट्रपति को एक लिखित त्यागपत्र सौंप के कर सकते हैं।

कार्य व शक्तियाँ :-

प्रधानमंत्री को भारत का सबसे महत्त्वपूर्ण राजनैतिक व्यक्तित्व माना जाता है । भारतीय संविधान के अनुच्छेद ७४ में स्पष्ट रूप से मंत्रिपरिषद की अध्यक्षता तथा संचालन हेतु प्रधानमंत्री की उपस्थिति आवश्यक मानता है। उसकी मृत्यु या त्यागपत्र की दशा मे समस्त परिषद को पद छोडना पडता है। वह अकेले ही मंत्री परिषद का गठन करता है। राष्ट्रपति मंत्रिगण की नियुक्ति उसकी सलाह से ही करते हैं। मंत्री गण के विभाग का निर्धारण भी वही करता है। कैबिनेट के कार्य का निर्धारण भी वही करता है। देश के प्रशासन को निर्देश भी वही देता है।

भारत के प्रधानमंत्रियों की सूची :-

नाम कार्यकाल
जवाहरलाल नेहरू (1889-1964) अगस्त 15, 1947 - मई 27, 1964
गुलजारी लाल नंदा (1898-1997) (कार्यवाहक) मई 27, 1964 - जून 9, 1964
लाल बहादुर शास्‍त्री (1904-1966) जून 09, 1964 - जनवरी 11, 1966
गुलजारी लाल नंदा (1898-1997) (कार्यवाहक) जनवरी 11, 1966 - जनवरी 24, 1966
इंदिरा गांधी (1917-1984) जनवरी 24, 1966 - मार्च 24, 1977
मोरारजी देसाई (1896-1995) मार्च 24, 1977 - जुलाई 28, 1979
चरण सिंह (1902-1987) जुलाई 28, 1979 - जनवरी14 , 1980
इंदिरा गांधी (1917-1984) जनवरी 14, 1980 - अक्टूबर 31 , 1984
राजीव गांधी (1944-1991) अक्टूबर 31, 1984 - दिसंबर 01, 1989
विश्वनाथ प्रताप सिंह (1931-2008) दिसंबर 02, 1989 - नवंबर 10, 1990
चंद्रशेखर (1927-2007) नवंबर 10, 1990 - जून 21, 1991
पी. वी. नरसिम्हा राव (1921-2004) जून 21, 1991 - मई 16, 1996
अटल बिहारी वाजपेयी (1926-2018) मई 16, 1996 - जून 01, 1996
एच. डी. देवेगौड़ा (1933) जून 01, 1996 - अप्रैल 21, 1997
इंद्रकुमार गुजराल (1933-2012) अप्रैल 21, 1997 - मार्च 18, 1998
अटल बिहारी वाजपेयी (1926-2018) मार्च 19, 1998 - अक्टूबर 13, 1999
अटल बिहारी वाजपेयी (1926-2018) अक्टूबर 13, 1999 - मई 22, 2004
डॉ. मनमोहन सिंह (जन्म-1932) मई 22, 2004 - मई 26, 2014
नरेन्द्र मोदी (जन्म-1950) मई 26, 2014 - वर्तमान तक



Source : - Wikipedia

No comments:

Post a Comment