सोरेन सरकार पर संकट! 'रिसॉर्ट में विधायकों को परोसी गई शराब', BJP के दावों से खलबली

https://ift.tt/XLR8j4u
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए अपनी कुर्सी बचाना चुनौती साबित हो रहा है. सत्ता बचाने का संघर्ष तो चल ही रहा है, विधायकों में टूट ना पड़ जाए, इसका भी ध्यान रखना है. इसी वजह से यूपीए के विधायक इस समय रायपुर के रिजॉट में रुके हुए हैं. बीजेपी का आरोप है कि वहां पर विधायकों के लिए शराब का इंतजाम किया जा रहा है.

from आज तक https://ift.tt/EZYkNRJ
via

No comments:

Post a Comment